नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका की उनकी यात्रा के दौरान बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. बता दें कि मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मंगलवार को यानी 7 जून को मुलाकात की. अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
मथुरा हिंसा को लेकर सनसनखेज खुलासा सामने आया है. मथुरा कांड के मुख्य आरोपी रामवृक्ष को जिंदा बताया जा रहा है. इस बीच रामवृक्ष के वकील एल के गौतम ने खुलासा करते हुए कहा है कि वह जवाहर बाग में नहीं मारा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक रामवृक्ष को मुठभेड़ के बाद पुलिस लाइन में देखा गया था. रामवृक्ष को घायल अवस्था में देखा गया है.
देश- दुनिया के और भी खबरों के लिए देखिए इंडिया न्यूज पर ‘इंडिया SUPERFAST’, 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.’