नई दिल्ली. पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई. छात्रों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया. झगड़ा जेडीयू के छात्रों और एआईएसएफ के बीच हुई. कैंपस में जेडीयू के छात्र 8 छात्रों के निलंबन का विरोध कर रहे थे. इस घटना में 5 छात्र घायल हो गए हैं, वही पुलिस ने 7 छात्रों को हिरासत में भी लिया है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई हिंसक झड़प में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता और बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय से हाई कोर्ट में अपील करने को कहा है. कोर्ट के इस फैसले से मथुरा हिंसा को लेकर चौतरफ़ा घिरी उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार को बड़ी राहत मिल गई है. मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि पूरी याचिका में ये कही भी नहीं लिखा है कि राज्य सरकार की जांच में कोई कमी है.
बड़ी खबरों के लिए देखिए 10 मिनट में 10 बड़ी खबरें सिर्फ इंडिया न्यूज पर