नई दिल्ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से सीबीआई की पूछताछ खत्म हो गई है. सीबीआई रावत से स्टिंग ऑपरेशन मामले में पूछताछ कर रही थी. इससे पहले भी इस मामले में रावत से कई बार सवाल जवाब किए जा चुके हैं.
सीबीआई ने स्टिंग ऑपरेशन की शुरुआती जांच के सिलसिले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से दूसरी बार पूछताछ की. सीबीआई दोबारा इसलिए पूछताछ कर रही है क्योंकि उसका कहना है कि कुछ मुद्दों पर रावत का जवाब संतोषजनक नहीं था.
बता दें कि 29 अप्रैल को आए कथित स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में एजेंसी ने शुरुआती जांच दर्ज की थी. जिसमें कथित रूप से रावत को उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान अपने समर्थन के लिए बागी कांग्रेस विधायकों को रिश्वत की पेशकश करते दिखाया गया था. राज्य सरकार (राष्ट्रपति शासन के दौरान) से मिले अनुरोध और उसके बाद बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की अधिसूचना के आधार पर शुरुआती जांच दर्ज की गई थी.