केजरीवाल की अध्यक्षता में ‘सोलर सिटी’ नीति को हरी झंडी

दिल्ली सरकार ने सौर उर्जा को बढ़ावा देते हुए दिल्ली को सौलर सिटी बनाने वाली नीति की घोषणा कर दी है. इसके तहत सौर उर्जा स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि और टैक्स में छूट देने का प्रावधान है. इसकी घोषणा के साथ ही दिल्ली में सरकारी और सार्वजनिक संस्थानों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य हो गया.

Advertisement
केजरीवाल की अध्यक्षता में ‘सोलर सिटी’ नीति को हरी झंडी

Admin

  • June 7, 2016 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दिल्ली. दिल्ली सरकार ने सौर उर्जा को बढ़ावा देते हुए दिल्ली को ‘सोलर सिटी’ बनाने वाली नीति की घोषणा कर दी है. इसके तहत सौर उर्जा स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि और टैक्स में छूट देने का प्रावधान है. इसकी घोषणा के साथ ही दिल्ली में सरकारी और सार्वजनिक संस्थानों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य हो गया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सोलर सि़टी नीति की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई. इस नीति की लक्ष्य 2020 तक 1,000 मेगावाट बिजली पैदा करना है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस मौक पर सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली को सोलर सिटी बनाना हमारे 70 सूत्री एजेंडे में शामिल है. सौर उर्जा से स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी’.

Tags

Advertisement