दिल्ली. दिल्ली सरकार ने सौर उर्जा को बढ़ावा देते हुए दिल्ली को ‘सोलर सिटी’ बनाने वाली नीति की घोषणा कर दी है. इसके तहत सौर उर्जा स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि और टैक्स में छूट देने का प्रावधान है. इसकी घोषणा के साथ ही दिल्ली में सरकारी और सार्वजनिक संस्थानों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य हो गया.
सोलर सि़टी नीति की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई. इस नीति की लक्ष्य 2020 तक 1,000 मेगावाट बिजली पैदा करना है.
इस मौक पर सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली को सोलर सिटी बनाना हमारे 70 सूत्री एजेंडे में शामिल है. सौर उर्जा से स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी’.