नई दिल्ली. दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी नजीब जंग के बीच अजीब जंग चल रही है. मुख्यमंत्री जिस अफसर को तैनात करते हैं, उसकी नियुक्ति एलजी रद्द कर देते हैं और एलजी जिस अधिकारी को नियुक्त करते हैं, उसकी जगह पर केजरीवाल नया अधिकारी ले आते हैं. झगड़ा राष्ट्रपति […]
नई दिल्ली. दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी नजीब जंग के बीच अजीब जंग चल रही है. मुख्यमंत्री जिस अफसर को तैनात करते हैं, उसकी नियुक्ति एलजी रद्द कर देते हैं और एलजी जिस अधिकारी को नियुक्त करते हैं, उसकी जगह पर केजरीवाल नया अधिकारी ले आते हैं. झगड़ा राष्ट्रपति की चौखट तक भी पहंचा, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
गृहमंत्री ने भी कह दिया कि दोनों आपस में मिलकर लड़ाई सुलझाएं. लेकिन एलजी और केजरीवाल के बीच तू डाल-डाल मैं पात-पात का खेल जारी है और इस खेल में दिल्ली बुरी तरह उलझी है. इस सवाल के साथ कि सही कौन है- एलजी या केजरीवाल ? ना ही केजरीवाल मान रहे हैं ना ही उप राज्यपाल. फिर दिल्ली का ये संवैधानिक संकट सुलझेगा कैसे ?
देखिए इसी मुद्दे पर ‘बीच बहस में’