Advertisement

अमरनाथ यात्रा पर हमला कर सकते हैं आतंकवादी: BSF

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आगामी अमरनाथ यात्रा को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने की साजिश का खुलासा किया है. जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी शहीद जवानों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा ने शनिवार को कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में आगामी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाकर हमले की साजिश की है.

Advertisement
  • June 4, 2016 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्रीनगर. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आगामी अमरनाथ यात्रा को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने की साजिश का खुलासा किया है. बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा ने शनिवार को कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में आगामी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाकर हमले की साजिश की है, लेकिन हमने इस साल की यात्रा के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बिजबेहरा में बीते शुक्रवार को आतंकवादियों के हमले में शहीद तीन जवानों को पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद शर्मा ने कहा, “हमारे काफिले पर कल (शुक्रवार) अचानक हमला हुआ, यह अप्रत्याशित था, इसलिए हमें नुकसान उठाना पड़ा.”
 
उन्होंने कहा, “ऐसी खुफिया रिपोर्ट है कि आतंकवादियों ने आगामी अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना बनाई है, लेकिन हमने इस साल की यात्रा के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं.”
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement