नई दिल्ली. एयर इंडिया ने वीरता पुरस्कार विजेता सैनिकों को बिजनेस क्लास में मुफ्त में यात्रा कराने का ऐलान किया है, हालांकि यह सुविधा सीटें खाली होने की स्थिति में ही दी जाएगी.
देश के जवानों के प्रति सम्मान की भावना प्रकट करते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है. कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक यह सेवा परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र जैसे पुरस्कारों से सम्मानित सैनिकों के लिए है.
यह सुविधा इसी महीने से शुरू हो रही है. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए सैनिकों को चेक इन काउंटर पर पहचान पत्र दिखाना होगा.