नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नार्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल मेरी हत्या कराना चाहते हैं. विजेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और वो मेरी हत्या कराना चाहते हैं.
विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय ने उन्हें स्टाफ हटाने के बारे में सूचित करने का शिष्टाचार तक नहीं निभाया. यह सरकारी नियमों के खिलाफ है. इसके पीछे मुख्यमंत्री की दुर्भावना और बदले की भावना व विपक्ष को कमजोर करने की साजिश है.
मुख्यमंत्री का यह रवैया आपातकालीन स्थितियों की याद दिलाता है. जबकि उन्हें नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मंत्री का दर्जा प्राप्त है. प्रत्येक मंत्री के यहां 20 से 30 स्टाफ डाइवर्टेड केपेसिटी में काम कर रहा है. वहीं उनके कार्यालय में मात्र आठ स्टाफ सदस्य डायवर्टेड केपेसिटी में कार्यरत थे. परंतु मुख्यमंत्री को यह हजम नहीं हुआ.