लखनऊ. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा हिंसा में शहीद हुए एसपी मुकुल द्विवेदी और संतोष यादव के घरवालों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार शहीदों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है. इसके अलावा दोनों ही पुलिस अफसरों की जितने दिन की नौकरी बची थी, उतने दिन की पूरी तनख्वाह उनकी पत्नियों को दी जाएगी.
सीएम ने घोषणा में यह भी कहा गया है कि शहीद पुलिसकर्मियों के रिटायरमेंट की तारीख के बाद उनकी जितनी पेंशन बनती है, उतनी पेंशन उनकी पत्नियों को दी जाएगी. मथुरा पुलिस ने भी शहीद अधिकारियों को अपने वेतन से 26-26 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है.
क्या था मामला
मथुरा के जवाहर बाग में पिछले दो साल से हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस गई थी. आपसी फायरिंग में दो पुलिस अधिकारी शहीद हो गए, साथ ही 22 उपद्रवियों की भी मौत हुई है, जिनमें 11 की मौत आग में झुलसकर हुई है.