लखनऊ. मथुरा कांड को लेकर शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती सपा और बीजेपी पर हमाल किया है. मायवती ने कहा कि मथुरा कांड सपा और बीजेपी का चुनावी ड्रामा है और दोनों पार्टियां एक ही खोटे सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने कहा कि सीएम अखिलेश यादव मथुरा कांड को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस दौरान मायवती ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की.
सपा पर हमला करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि यूपी के लोग राज्य सरकार के जंगलराज से परेशान हो चुके हैं. हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. प्रदेश में गुंडों का राज है. माफिया और अपराधी सरकार पर हावी है. यूपी के इन मुद्दों पर बीजेपी चुपचाप है. सपा सरकार की छवि आज पूरे देश में खराब है, वहीं बीजेपी का रवैया गैरजिम्मेदार है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार पूरी सरह से फेल रही है. उत्तरप्रदेश चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार को दलितों की याद आ रही है. पार्टी अध्यक्ष को दलित वोटरों को रिझाने के लिए उनके यहां भोजन करना पड़ रहा है. साथ ही मायावती ने कहा कि दलितों के घर भोजन का दिखावा करने से वोट नहीं मिलते है.