नई दिल्ली. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के लिए नामित की गईं हैं. इसके साथ ही वे इस कमेटी में नामित होने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.
अंबानी का नाम अगस्त 2016 में समिति के नए सदस्यों के लिए होने वाली चुनावों में प्रत्याशी के लिए किया गया है. ये चुनाव इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के 129वें सेशन के मौके पर 2 और 4 अगस्त को रियो डी जेनेरियों में होंगे.
इस खास उपलब्धि पर नीता ने कहा, ‘IOC सदस्य के लिए नामित होना वाकई मेरे लिए गौरव की बात है. मैं खेल की ताकत को समझती हूं. मैं यह अच्छी तरह से जानती हूं कि खेल से पीढ़ियों और संस्कृति के बीच मौजूद खाई को पाटा जा सकता है. इसके लिए मैं IOC की आभारी हूं. यह भारत और भारतीय महिलाओं के लिए भी गौरव की बात है.’
बता दें कि ओलंपिक एजेंडा 2020 के प्रावधानों के मुताबिक इस बार सदस्यों की भर्ती स्वतंत्र प्रकिया के तहत होगी. यदि नीता इसके सदस्य चुनी जाती हैं तो उनका कार्यकाल 70 साल की उम्र तक होगा.