नई दिल्ली. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के संदिग्ध आतंकी मोहम्म द नसीर के खिलाफ राष्ट्री य जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. अपनी चार्जशीट में एनआईए ने केस से जुड़े कुछ अहम दस्ताचवेज भी पेश किए.
एनआईए ने आतंकी मोहम्म द नसीर के खिलाफ भारत से मैत्री सम्बन्ध रखने वाली एशिया शक्तियों के खिलाफ युद्ध छेड़ना, आतंकियों का साथ देना, सहित कई धाराओं के तहत आरोपी बनाया है. जिनके तहत नासिर को मौत की सज़ा हो सकती है.
एनआईए ने अदालत को बताया कि मोहम्म द नसीर द्वारा लोगों का ब्रेनवाश कर उन्हें ISIS में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी पुख्तार सबूत उन्हें जांच के दौरान मिले हैं. जिसमें टेक्सट मेसैज, चैट्स, ग्राफ़िक आर्ट और ISIS से सम्बन्धित साहित्य मिले है.
मोहम्म द नसीर को एनआईए ने पिछले साल 11 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ये भारत से दुबई गया फिर वहाँ से सूडान गया था आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए.