मथुरा. यूपी के मथुरा में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एसपी सीटी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष यादव शहीद हो गए हैं जबकि दो एसओ सहित 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 19 कब्जाधारियों की भी मौत हो गई.
सीएम अखिलेश यादव ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि मथुरा के जवाहर बाग में दो साल से लोगों ने अवैध जमीन पर कब्जा जमाया था, जिसे खाली कराने गई पुलिस दल पर फायरिंग की गई.
भारी मात्रा में कारतूस, राइफल मिले
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने बताया कि ‘पुलिस ने जवाहर बाग से भारी मात्रा में कारतूस, राइफल और पिस्तौल बरामद किया गया है. इतना ही नहीं घटनास्थल से ग्रेनेड और बारूद भी बरामद हुए हैं.’ एडीजी ने बताया प्रदर्शनकारी गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल थे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने ये जानकारी भी दी कि पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले 200 लोगों की पहचान की गई है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उचित कानूनी धारा के तहत कार्यवाही की जाएगी.
क्यों भड़की आग?
जवाहर बाग पर कब्जा करने वाले बाबा जय गुरु देव के अनुयायी हैं. इनकी 9 सूत्रिय मांग है, जिसके लिए ये 2 साल पहले दिल्ली जाकर सत्याग्रह करने वाले थे. दिल्ली में जगह नहीं मिलने की वजह से इन्होंने मथुरा के जवाहर बाग में ही अपना डेरा जमा लिया. हालांकि, मथुरा प्रशासन ने इन्हें एक दिन के लिए यहां सत्याग्रह करने की परमिशन दी थी. लेकिन सत्याग्रहियों ने एक दिन बितने के बाद भी यह जगह खाली करने से मना कर दिया. इसके बाद प्रशासन ने इन्हें कई बाद समझाने और जगह खाली करवाने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं मानें. इस दौरान इन्होंने कई बार समझाने गए अधिकारियों . इस बीच सत्याग्रहियों ने पुलिस पर पत्थराव के साथ फायरिंग शुरू कर दी. इनका नेता रामवृक्ष यादव है. उसके पैर में भी गोली लगी है.
ये है सत्याग्रहियों की मांग
- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चुनाव रद्द किया जाए.
- देश में सोने के सिक्कों का प्रचलन किया जाए.
- आजाद हिंद फौज के कानून माने जाएं. इसी की सरकार देश में शासन करे.
- पेट्रोल और डीजल की कीमत एक रुपए प्रति लीटर की जाए.
- गुरु देव का मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जाए.
- आजाद हिंद बैंक करेंसी से लेन-देन शुरू की जाए.
- जवाहरबाग की 270 एकड़ जमीन सत्याग्रहियों को सौंप दी जाए.
- सत्याग्रहियों के बीच में पुलिस कोई कार्रवाई न करे.
- देश में अंग्रेजों के समय से चल रहे कानून खत्म किए जाएं.
- पूरे देश में मांसाहार पर बैन लगाया जाए. मांसाहार करने वालों को सजा दी जाए.
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
Meta Title – 12 with 2 policemen died in mathura during firing