नई दिल्ली. भारत सरकार अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग में रुची रखने वाले दुनियाभर के विदेशी नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीजा देगी. सरकार का यह फैसला योग को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. सरकार ने शॉर्ट टर्म योग कैंप यानी अल्पावधि योग पाठ्यक्रम के लिए आने वाले विदेशी नागरिकों को पर्यटन और ई-पर्यटन वीजा देने का निर्णय किया है.
पाकिस्तान-चीन कॉरीडोर पर भारत ने एक बार फिर कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने पाक और चीन को जवाब देते हुए दो टुक कह दिया कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
पहले पेट्रोल, फिर डीजल महंगा हुआ, और अब अमूल दूध की भी कीमत बढ़ा दी गई है. अमूल का दूध दो रुपये प्रति लीटर मंहगा हो गया है. बढ़ी कीमतें राजधानी दिल्ली में शनिवार से लागू होंगी और रविवार से गुजरात में यह कीमत लागू की जाएगी.
देश- दुनिया के और भी खबरों के लिए देखिए इंडिया न्यूज पर ‘इंडिया SUPERFAST’, 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.’