सलाखें: बाघ मारकर खाते थे थाईलैंड के बाबा, फ्रीज से मिले 40 !

आसाराम और परमानंद जैसे बाबाओं के किस्से आपने सुने होंगे. इन बाबाओं पर यौन शोषण के इल्जाम लगे हैं, लेकिन आज बात उन बाबाओं की जिनपर बाघ मारकर खाने का इल्जाम लगा है. उनके फ्रीज से 40 मरे हुए बाघों को बरामद किया गया है. मरे हुए बाघों से बाबा दिन रात दौलत भी कूट रहे थे.

Advertisement
सलाखें: बाघ मारकर खाते थे थाईलैंड के बाबा, फ्रीज से मिले 40 !

Admin

  • June 3, 2016 4:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आसाराम और परमानंद जैसे बाबाओं के किस्से आपने सुने होंगे. इन बाबाओं पर यौन शोषण के इल्जाम लगे हैं, लेकिन आज बात उन बाबाओं की जिनपर बाघ मारकर खाने का इल्जाम लगा है. उनके फ्रीज से 40 मरे हुए बाघों को बरामद किया गया है. मरे हुए बाघों से बाबा दिन रात दौलत भी कूट रहे थे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मरे हुए बाघ के बच्चों के 40 शवों को बैंकॉक के टाइगर टेंपल से बरामद किया गया है. वही मंदिर जिसमें इन बाबाओं ने अपनी दुकान जमा रखी थी. धर्म की आड़ में बाबा सबसे घिनौने जुर्म को न जाने कब से अंजाम दे रहे थे.
 
जब थाईलैंड के वन्यजीव विभाग ने मंदिर पर छापा मारा तब बाबा की इन करतूतों का खुलासा हुआ. फ्रीज में मरे बाघ देखकर हर कोई सन्न रह गया. बैंकॉक के कंचनबुरी इलाके में बाबाओं ने टाइगर टेंपल बना रखा था. 
 
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम ‘सलाखें’ में देखिए थाईलैंड के उन बाबाओं को जिनपर बाघ मारकर खाने का आरोप लगा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement