Advertisement

लंका में राम: माता सीता को यहां देनी पड़ी अग्नि परीक्षा

श्रीलंका में रामायण के सबूतों की खोज पर इंडिया न्यूज का सफर जारी है. लंका में अबतक जहां भी जाया गया वहां राम, सीता और रावण से जुड़े सबूत जगह-जगह दिखाई दिए. लेकिन लंका में रामायण से जुड़ा इतना कुछ मौजूद है कि उसे कुछ ही दिनों में समेट पाना नामुमकिन सा है.

Advertisement
  • June 2, 2016 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोलंबो. श्रीलंका में रामायण के सबूतों की खोज पर इंडिया न्यूज का सफर जारी है. लंका में अबतक जहां भी जाया गया वहां राम, सीता और रावण से जुड़े सबूत जगह-जगह दिखाई दिए. लेकिन लंका में रामायण से जुड़ा इतना कुछ मौजूद है कि उसे कुछ ही दिनों में समेट पाना नामुमकिन सा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रामायण का युद्धक्षेत्र, रावण का मंदिर, रावण का झरना और अशोक वाटिका के बाद ऐसी जगह पहुंचा गया जहां रावण का वध होने के बाद माता सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी. यकीन मानिए आज भी वहां जाकर 7000 साल पुराने उस समयकाल का अहसास होने लगता है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘लंका में राम’ में देखिए माता सीता को कहां देनी पड़ी थी अग्नि परीक्षा.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement