Advertisement

मोदी जी भी LG के कंधे पर रख कर बंदूक़ चलाते हैं: केजरीवाल

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मोदी जी भी दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग के कंधे पर रख कर बंदूक चलाते हैं.

Advertisement
  • June 2, 2016 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मोदी जी भी दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग के कंधे पर रख कर बंदूक चलाते हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
केजरीवाल ने यह भी लिखा है कि मोदी और एलजी हर काम में अड़ंगा डाल रहे हैं, यहां तक की हरेक फाइल को रोकने की कोशिश की जा रही है.
 
ऐप आधारित बस सेवा पर विवाद
केजरीवाल सरकार की ऐप आधारित प्रीमियम बस सेवा शुरू होने से पहले विवादों में फंस गई. बुधवार से शुरू होने वाली इस योजना की शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने जांच शुरू कर दी है. केजरीवाल सरकार ने इस वर्ष अप्रैल में ऐप आधारित प्रीमियम बस सेवा का ऐलान किया था.
 
इस योजना के तहत प्राइवेट बस कंपनी अपना पंजीकरण कराकर राजधानी में सुविधायुक्त बसें चला सकती थीं. 20 मई को परिवहन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी थी. अधिसूचना उपराज्यपाल के आदेश के तहत निकलाने की बात कही गई थी. 
 
सीबीआई की छापेमारी
पिछले साल दिसंबर में भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी की गई थी. जिसके बाद सीबीआई टीम राजेंद्र को अपने साथ लेकर सीबीआई मुख्यालय चली गई है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई के छापे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया. हालांकि सीबीआई ने साफ़ कर दिया है कि यह छापा सीएम के दफ्तर पर नहीं था. छापा केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर मारा गया है.

Tags

Advertisement