बिहार के सीवान में हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी लड्डन मियां ने आज सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. लड्डन मियां हत्या के बाद से ही फरार चल रहा है. पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन का शूटर बताया जा रहा है. पत्रकार रंजन की बत्या मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी.
Bihar: Laddan Miyan, key accused in Journalist Rajdeo Ranjan murder case & close aide of Shahabuddin, surrenders pic.twitter.com/ro3rcs8uWD
— ANI (@ANI_news) June 2, 2016