Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पेट्रोल-डीजल के बाद बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर महंगे

पेट्रोल-डीजल के बाद बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर महंगे

पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बाद बुधवार को बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर और हवाई सफर भी महंगा हो गया है. बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 21 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जबकि विमान (एटीएफ) के मूल्य में 9.2 फीसदी बढ़ोतरी करने से हवाई टिकटों की कीमतों पर इसका असर पड़ेगा.

Advertisement
  • June 1, 2016 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बाद बुधवार को बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर और हवाई सफर भी महंगा हो गया है. बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 21 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जबकि विमान (एटीएफ) के मूल्य में 9.2 फीसदी बढ़ोतरी करने से हवाई टिकटों की कीमतों पर इसका असर पड़ेगा. 
 
पेट्रोल जहां 2:58 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 2:26 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गई हैं. सरकार के इस फैसले के बाद बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम बढ़ने से सिलेंडर 21 रुपये महंगा हो जाएगा. हालांकि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया.
 
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 524.50 से बढ़कर 548.50 रुपए हो गया है. बता दें कि एक महीनें में रसोई गैस की कीमतों में 39 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है. जबकि सिलेंडर की कीमतें फरवरी में 82.50 रुपए, मार्च में 61.50 रुपए और अप्रैल में 4 रुपए कम की गई थीं.

Tags

Advertisement