दिल्ली. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल और उप-राज्यपाल नजीब जंग एक बार फिर आमने सामने होते हुए नजर आते दिख रहे हैं. दरअसल, दिल्ली की ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के नोटिफिकेशन पर जंग ने आपत्ति जताई है. जंग ने पूछा है कि बिना अनुमति के मेरे नाम का इस्तेमाल कैसे हुआ. आखिर किस अधिकार से ये नोटिफिकेशन जारी किया गया. बता दें कि एप बेस्ड बसों के लिए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने नोटिफिकेशन जारी किया था.
एलजी ने इसे लेकर परिवहन आयुक्त को भी फटकार लगाई है. एलजी के इस फैसले से सरकार और राजनिवास के बीच रिश्ते और तल्ख हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो इस स्कीम को लाने के लिए सरकार मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 2एम, एन का इस्तेमाल किया है.
उसका इस्तेमाल किसी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में सेक्शन पावर देता है कि वह बिना परमिट के भी वाहन सड़क पर उतार सकते हैं. इसका इस्तेमाल सीमित समय के लिए होता है.