Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में BJP नेता गिरफ्तार

गुजरात: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में BJP नेता गिरफ्तार

गुजरात के बीजेपी नेता अशोक मकवाना को पुलिस ने 13 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़की फ्लाइट से गोवा से अहमदाबाद जा रही थी. उसी दौरान बीजेपी नेता ने नाबालिग लड़की से छेड़खानी की. बताया जा रहा है कि आरोपी अशोक मकवाना पीड़ित के बगल में बैठे हुए थे.

Advertisement
  • June 1, 2016 5:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
अहमदाबाद. गुजरात के बीजेपी नेता अशोक मकवाना को पुलिस ने 13 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़की फ्लाइट से गोवा से अहमदाबाद जा रही थी. उसी दौरान बीजेपी नेता ने नाबालिग लड़की से छेड़खानी की. बताया जा रहा है कि आरोपी अशोक मकवाना पीड़ित के बगल में बैठे हुए थे.
 
ये मामला 28 मई का है और पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी अशोक मकवाना बीजेपी की गांधीनगर ईकाई का उपाध्यक्ष हैं. पुलिस ने उन्हें पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
 
लड़की ने परिवार को बताई आपबीती 
घर पहुंचने के बाद लड़की ने अपने परिवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद परिवार ने सरदारनगर पुलिस स्टेशन में बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी बीडी पटेल ने कहा कि इंडिगो फ्लाइट से यात्रा का सबूत के लेने बाद पुलिस ने अजय मकवाना को गिरफ्तार किया है. लड़की एक कारोबारी परिवार से है.

Tags

Advertisement