गुजरात में जहरीली शराब पीने से 28 की मौत, 40 से अधिक अस्पताल में भर्ती

गुजरात: गुजरात के बोतड़ जिले में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 40 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरी कर दी है। अब तक पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन पर जहरीली शराब बनाने और बेचने का आरोप है।

गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि हिरासत में रखे गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है, इससे पहले एक मृतक की पत्नी ने बताया था कि उसके पति की तबियत रविवार रात को नकली शराब पीने के बाद ही बिगड़नी शुरू हुई। जहरीली शराब पीने की वजह से अस्पताल में भर्ती हिम्मतभाई नाम के एक शख्स ने कहा कि कई लोग बीमार हो गए हैं।

जहरीली शराब का कहर

बोतड़ जिले के अणीयाणी, आकरू, चंदरवा, रोजिंद, उंचडी गांवों के लोगों के नकली शराब पीकर बीमार होने की खबर है। कई गांवों में कोहराम मचा हुआ है भावनगर रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव ने शाम को ही बोतड़ जिले के सिविल अस्पताल का दौरा किया। उन्होने बताया कि मामले की जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है जो कि DSP रैंक की अफसर की निगरानी में काम करेगी।


शराब पर पूरी तरह है बैन

गुजरात में शराब पर पूरी तरह बैन है, यहां बॉम्बे प्रोहिबिशन एक्ट 1949 के तहत पुलिस शराब खरीदने और पीने वलों के साथ साथ रखने वालों पर कार्रवाई कर सकती है। दोषी करार होने पर तीन महीने से लेकर पांच साल तक की जेल की सजा का भी प्रावधान है।

इसे भी पढ़ें……….

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

admittedbotad districtconsuming spurious liquorDeaddetainGujaratgujarat dry stategujarat hooch tragedygujarat hooch tragedy death tollgujarat hooch tragedy in hindiGujarat Newsgujarat poisonous liquorgujarat poisonous liquor tragedyhooch tragedyhooch tragedy in gujarathospitalillicit alcohol in gujaratIndia News In Hindilatest india news updatesliquornews and updatesNews in Hindipoisonous alcoholPolicesuspectअहमदाबादगुजरातगुजरात में जहरीली शराब पीने से मौतजहरीली शराब
विज्ञापन