Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विश्व बैंक का सनसनीखेज खुलासा, 19 करोड़ भारतीय व्यस्कों के पास बैंक खाता नहीं है

विश्व बैंक का सनसनीखेज खुलासा, 19 करोड़ भारतीय व्यस्कों के पास बैंक खाता नहीं है

वर्ल्‍ड बैंक ने गुरुवार को इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि चीन के बाद भारत में दुनिया की दूसरी सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या ऐसी है. जिसके पास बैंक एकाउंट नहीं है.

Advertisement
विश्व बैंक
  • April 20, 2018 3:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय व्यस्कों के बारे में विश्व बैंक ने सनसनीखेज खुलासा किया है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार अभी भी 19 करोड़ भारतीय व्यस्कों के पास अपना बैंक खाता नहीं है. वर्ल्‍ड बैंक ने गुरुवार को इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि चीन के बाद भारत में दुनिया की दूसरी सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या ऐसी है, जिसके पास बैंक एकाउंट नहीं है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्‍वाकांक्षी जन धन योजना की सफलता के बाद विश्व बैंक की ये रिपोर्ट चौंकाने वाली है.

वर्ल्‍ड बैंक ने रिपोर्ट में कहा है कि पिछले साल तक लगभग आधे जन धन बैंक एकाउंट निष्क्रिय पड़े थे. हालांकि वर्ल्‍ड बैंक ने मोदी सरकार की जन धन योजना की काफी तारीफ की है. जन धन योजना के तहत मार्च 2018 तक 31 करोड़ अतिरिक्‍त भारतीय बैंकिंग सिस्‍टम के दायरे में लाए गए हैं. बता दें कि जन धन योजना को मोदी सरकार द्वारा 2014 में लॉन्‍च किया गया था.

वर्ल्‍ड बैंक का कहना है कि बैंक एकाउंट वाली देश की व्‍यस्‍क जनसंख्‍या 2011 की तुलना में दोगुनी हो गई है. 2011 में ये 40 फीसदी थी जोकि अब 80 प्रतिशत हो गई है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार 22.5 करोड़ बिना बैंक एकाउंट वाले व्‍यस्‍कों के साथ चीन दुनिया में सबसे ज्‍यादा अनबैंक्‍ड जनसंख्‍या वाला देश है। इसके बाद भारत (19 करोड़), पाकिस्‍तान (10 करोड़) और इंडोनेशिया (9.5 करोड़) का स्‍थान है.

बता दें कि 2014 में मोदी सरकार ने जीरो बैलेंस पर बैंक एकाउंट खोलने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया. जिसके तहत करोड़ों खाते खोले गए थे. लेकिन इन खातों में आधे से अधिक खाते इनएक्टिव पड़े हुए हैं. वर्ल्‍ड बैंक ने इस बात पर चिंता जताई है. रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में 1.7 अरब व्‍यस्‍क अभी भी बिना बैंक एकाउंट के हैं. हालांकि इनमें से दो तिहाई के पास मोबाइल फोन है.

कुछ राज्यों में कैश का संकट, ज्यादा करेंसी वाले राज्यों से भेजेंगे पैसा- केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला

संसदीय समिति ने बैंकिंग स्कैम पर पूछताछ के लिए आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को किया तलब- सूत्र 

Tags

Advertisement