नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करने पर मंजूरी दे दी है. साथ ही इसे मंगलवार से प्रभावी कर दिया गया है.मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के दौरान पीएम मोदी ने यह बड़ा ऐलान किया था. जिसे एक हफ्ते में लागू करने की बात कही गई थी.
इस बीच केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह कदम देश के स्वास्थय क्षेत्र को मजबूती देगा साथ ही सरकार को इससे मदद भी मिलेगी. नड्डा ने कहा कि इससे सरकार ऐसी विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर पाएगी, जिनमें डॉक्टरों की मदद बहुत जरूरी होती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा में डाक्टरों के कुल लगभग चार हजार पद हैं. इनमें से उपरोक्त तीन श्रेणियों के लिए कुल स्वीकृत पद लगभग 2900 हैं, जिनमें लगभग एक हजार पद अभी खाली हैं.