नई दिल्ली. मध्य प्रदेश सरकार ने आईएएस अफसर अजय गंगवार को मोदी के विरोध में की गई फेसबुक पोस्ट को लाइक करने पर जवाब तलब किया गया है. हाल ही में अजय गंगवार नेहरू और गांधी परिवार को लेकर अपनी फेसबुक पोस्ट से सुर्खियों में आए थे. इसके बाद उनका तबादला कर दिया गया था.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार राज्य सरकार के ओर से जारी किए गए इस नोटिस में खास बात ये है कि अजय गंगवार को नेहरू की तारीफ पर नहीं, बल्कि फेसबुक पर ही मोदी की नीतियों का विरोध करने वाली एक पोस्ट को लाइक करने पर मिला है. एक लाइन के इस नोटिस में अफसर से सात दिनों के भीतर 23 जनवरी 2015 को किए गए इस पोस्ट पर सफाई मांगी गई है.
इस पोस्ट में मोदी के मेक इन इंडिया की आलोचना की गई थी. 54 वर्षीय गंगवार कहते है कि ‘नेहरू-गांधी परिवार की तारीफ करने के बाद उनका तबादला किया जाना सरकार पर उल्टा पड़ गया था. इसलिए वह यह सब करके लोगों का ध्यान भटकाना चाह रहे हैं.’