वाड्रा की संपत्ति विवाद पर बोलीं सोनिया, सब साजिश है

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद पर कहा है कि यह सब एक साजिश है. उन्होंने कहा कि वाड्रा को लेकर जो कुछ भी बातें की जा रही है वह सब भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने के तहत रची गई एक साजिश है.

Advertisement
वाड्रा की संपत्ति विवाद पर बोलीं सोनिया, सब साजिश है

Admin

  • May 31, 2016 7:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद पर कहा है कि यह सब एक साजिश है. उन्होंने कहा कि वाड्रा को लेकर जो कुछ भी बातें की जा रही है वह सब भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने के तहत रची गई एक साजिश है. 
 
उन्होंने कहा, ‘ये सब सरकार की साजिश है, अगर ऐसा कुछ है तो जांच करा लें. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’ बता दें कि बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने रॉबर्ट के ऊपर आरोप लगाया है कि उन्होंने लंदन में बेनामी संपत्ति खरीदी है. किरीट ने ईडी को पत्र लिखकर इस मामले पर जांच की मांग की है.
 
 
सोनिया ने कहा, ‘कांग्रेस मुक्त भारत के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है, रोज ये लोग कुछ न कुछ आरोप लगाते रहते हैं, अगर ऐसा कुछ है तो बिना भेदभाव जांच करा लें.’ 
 
सोनिया ने मोदी पर भी साधा निशाना
 
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हल्ला बोलते हुए कहा है कि मोदी पीएम हैं कोई शहंशाह नहीं. उन्होंने मोदी सरकार के दो साल पूरा होने पर मनाए गए जश्न पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि देश में किसान सूइसाइड कर रहे हैं और वह जश्न मना रहे हैं.
 

Tags

Advertisement