नई दिल्ली. एडमिरल सुनील लांबा ने मंगलवार को देश के नए नेवी चीफ का पद संभाल लिया है. लांबा ने आरके धोवन की जगह पर यह कार्यभार संभाला है. धोवन आज रिटायर हो गए हैं. 6 मई 2016 को लांबा को नौसेना की कमान देने का फैसला किया गया था.
बता दें कि लांबा 31 मई 2016 से 31 मई 2019 तक तीन सालों के लिए इस पद पर रहेंगे. उन्होंने इसी साल फरवरी में पश्चिमी कमान के प्रमुख का पद संभाला था. इससे पहले वे कोच्चि स्थित दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हुआ करते थे. लांबा के नाम पर पिछले कई महीनों से चर्चा चल रही थी.
लथूरा ने संभाली पश्चिमी नौसेना की कमान
सुनील लांबा की जगह अब वाइस एडमिरल लथूरा ने पश्चिमी नौसेना की कमान संभाल ली है. वाइस एडमिरल लूथरा पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के रूप में कार्यभार संभालने से पहले दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे.