नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर इंडिया न्यूज से जुडे. राजनाथ सिंह ने बातचीत में आतंकवाद के मुद्दे पर जोर दिया और कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए एकजुट होना पड़ेगा.
इस बीच पठानकोट हमले को लेकर सवाल उठाया गया जिसपर राजनाथ ने पाकिस्तान की भूमिका पर तीखा विरोध जताया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पाक टीम को भारत आने दिया गया जबकि एनआईए को पाक नहीं जाने दिया गया.
उन्होंने कहा कि मामले में पाक ने धोखा किया है. हमें भरोसा था कि पाक पठानकोट मामले में सहयोग करेगा और यह भी तय था कि अगर उनकी टीम भारत आएगी तो हमारी टीम भी पाक जाएगी. लेकिन अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि भारत की एनआईए पाक जाए.
इस बीच उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद पर मदद की पूरी उम्मीद अब भी करते हैं. इंडिया न्यूज के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद से लेकर उनकी सरकार की योजनाओं पर खास बातचीत की.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी बातचीत