Advertisement

5 साल में देश की जनता को अच्छे दिन का एहसास होगा: राजनाथ

केंद्र की मोदी सरकार ने 26 मई को दो साल पूरे कर लिए हैं. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत की. राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने दो साल में कई सफलताएं हासिल की हैं. और 5 साल में देश की जनता को अच्छे दिन का एहसास होगा.

Advertisement
  • May 30, 2016 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार ने 26 मई को दो साल पूरे कर लिए हैं. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत की. राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार के दो साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने दो साल में कई सफलताएं हासिल की हैं. और 5 साल में देश की जनता को अच्छे दिन का एहसास होगा.
 
आतंकवाद देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. राजनाथ सिंह ने आतंकवाद को लेकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमे एकजुट होकर लड़ना होगा. इस बीच पठानकोट हमले को लेकर सवाल उठाया गया जिसपर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से जांच के लिए उनकी टीम को भारत आने दिया गया. लेकिन भारत की ओर एनआईए को पाक जाने की अनुमति नहीं दी गई.
 
इस बीच उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद पर मदद की पूरी उम्मीद अब भी करते हैं. इंडिया न्यूज के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद से लेकर उनकी सरकार की योजनाओं पर खास बातचीत की.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी बातचीत
 

Tags

Advertisement