गया. बिहार में पंचायत चुनाव के दसवें और अंतिम चरण में सोमवार को चकरबंधा इलाके में 10-10 किलो के 2 कैन बम मिले हैं. पुलिस और सीआरपीएफ टीम मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ के 159 बटालियन के जवानों ने सर्च अभियान के दौरान सेवरा-छकरबंदा मार्ग पर सड़क किनारे रखे गये 10-10 किलो के दो शक्तिशाली केन बम बरामद किया.
केन बम को बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय कर बड़ी घटना को होने से रोक दिया. गया में सोमवार को अति नक्सल प्रभावित डुमरिया, बाराचट्टी और आमस प्रखंड में चुनाव हो रहें हैं.
इससे पहले सुबह में आमस के पुरूषोत्तमपुर स्थित बूथ संख्या-96 के बाहर सुतली में लपेटा हुआ एक नकली बम भी बरामद हुआ जिसे मतदान कराने वाले कर्मचारियों और मतादातों में भय का माहौल बनाने के लिए रखा गया था. इस सूचना के बाद एसएसबी की टीम ने बम की जांच की तो इसमें बालू और मिट्टी भरा हुआ था.