Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: 6 विदेशी नागरिकों ने टैक्सी ड्राइवर को पीटा, मामला दर्ज

दिल्ली: 6 विदेशी नागरिकों ने टैक्सी ड्राइवर को पीटा, मामला दर्ज

दिल्ली में एक ओला कैब की टैक्सी वाले की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित टैक्सी ड्राइवर नुरुद्दीन का आरोप है कि छह विदेशी नागरिकों ने उसकी पिटाई कर दी. ड्राइवर ने न‌ियम का हवाला देते हुए अपनी टैक्सी में 4 से ज्यादा सवारियों को बिठाने से इनकार किया तो उन लोगों से उसकी बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि मार पिटाई तक जा पहुंची जिसमें ड्राइवर घायल हो गया.

Advertisement
  • May 30, 2016 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली में एक ओला कैब ड्राइवर की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित टैक्सी ड्राइवर नुरुद्दीन का आरोप है कि छह विदेशी नागरिकों ने उसकी पिटाई कर दी. ड्राइवर ने न‌ियम का हवाला देते हुए अपनी टैक्सी में 4 से ज्यादा सवारियों को बिठाने से इनकार किया तो उन लोगों से उसकी बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि मार पिटाई तक जा पहुंची जिसमें ड्राइवर घायल हो गया. 
 
टैक्सी ड्राइवर की बायीं आंख की तरफ चोटें आई हैं. उस पर दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में हमला किया गया, जहां विदेशी नागरिकों के काफी घर हैं. ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस संबध में उचित कार्रवाई करेगी. 
 
पुलिस ने जानकारी दी है कि यह पूरी घटना आज सुबह चार बजे की है. चार लड़के और दो लड़कियों ने टैक्सी बुक की थी. उन्होंने राजपुरा से द्वारका जाना था. जब ड्राइवर ने 4 से ज्यादा सवारियों को बिठाने से मना कर दिया तो उसकी पिटाई कर दी.
 

Tags

Advertisement