अफ्रीकी छात्रों पर हमले को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही है मीडिया : वीके सिंह

हमेशा विवादित बयानों के लिए आलोचनाएं झेल चुके केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने एक और विवादित बयान दिया है. बीके सिंह ने दक्षिणी दिल्ली में अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमले को मामूली घटना बताया है. वी के सिंह ने रविवार को पीड़ित अफ्रीकी नागरिकों से मुलाकात के बाद कहा कि मीडिया क्यों इसे तूल दे रही है. राजपुर खुर्द में अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमले के मामले में उन्होंने दिल्ली पुलिस से बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि इस छोटी घटना को मीडिया बेवजह बढ़ावा दे रही है.

Advertisement
अफ्रीकी छात्रों पर हमले को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही है मीडिया : वीके सिंह

Admin

  • May 29, 2016 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हमेशा विवादित बयानों के लिए आलोचनाएं झेल चुके केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने एक और विवादित बयान दिया है. बीके सिंह ने दक्षिणी दिल्ली में अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमले को मामूली घटना बताया है. वी के सिंह ने रविवार को पीड़ित अफ्रीकी नागरिकों से मुलाकात के बाद कहा कि मीडिया क्यों इसे तूल दे रही है. राजपुर खुर्द में अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमले के मामले में उन्होंने दिल्ली पुलिस से बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि इस छोटी घटना को मीडिया बेवजह बढ़ावा दे रही है.
 
बता दें कि कांगो के एक युवक की हत्या के बाद दक्षिण दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों पर हमले की चार और घटनाएं हुई है. जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और सेक्रेटरी अमर सिन्हा को उन अफ्रीकी नागरिकों से मिलने के लिए कहा था.
 
बता दें कि कांगो के युवक की हत्या के मामले में अफ्रीकी नागरिकों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. सुषमा ने ट्वीट कर बताया, ‘मैंने इस मामले में राजनाथ सिंह जी और दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से भी बात की है. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि दोषी जल्द ही पकड़े जाएंगे. इसके अलावा उन इलाकों में जागरूकता अभ‍ियान चलाया जाएगा, जहां अफ्रीकी नागरिक रहते हैं.’
 
 
 

Tags

Advertisement