Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बच्ची के सामने स्टेज पर बैठे बिग बी, कहा- मैं आपसे भी छोटा हूं

बच्ची के सामने स्टेज पर बैठे बिग बी, कहा- मैं आपसे भी छोटा हूं

देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर शनिवार की शाम को मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के जश्न में शामिल हुए अमिताभ बच्चन ने एक बच्ची के सवाल का जवाब बेहद ही अनोखे अंदाज में दिया. समारोह में अमिताभ जब लोगों से बात कर रहे थे तब एक बच्ची ने उनसे सवाल किया कि आप बिग बी कैसे बन गए. सवाल का जवाब देने के लिए शहंशाह बच्ची के सामने स्टेज पर बैठ गए.

Advertisement
  • May 29, 2016 3:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर शनिवार की शाम को मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के जश्न में शामिल हुए अमिताभ बच्चन ने एक बच्ची के सवाल का जवाब बेहद ही अनोखे अंदाज में दिया. समारोह में अमिताभ जब लोगों से बात कर रहे थे तब एक बच्ची ने उनसे सवाल किया कि आप बिग बी कैसे बन गए. सवाल का जवाब देने के लिए शहंशाह बच्ची के सामने स्टेज पर बैठ गए.
 
अमिताभ ने स्टेज पर बैठने के बाद कहा, ‘बिग बी मीडिया द्वारा मुझे दिया गया महज एक नाम है. कोई बिग बी नहीं होता, बस अपने काम पर फोकस करने की जरूरत है. देखो मैं तो आपसे भी छोटा हूं.’
 
इसके अलावा अमिताभ को एक बच्ची ने कविता दी, जिसे उन्होंने समारोह में ही सबके सामने पढ़कर सुनाया. जलसे में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भगवा रंग की नेहरू जैकेट और सफेद रंग का कुर्ता-पाजामा पहने हुए थे. उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान’ जैसे महत्वपूर्ण संदेश के साथ दर्शकों को संबोधित किया.
 
उन्‍होंने कहा, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का वास्‍तविक उद्देश्‍य यही है कि महिला और पुरुष के बीच कोई भेद ना हो. हमारी परंपरा का सबसे अहम हिस्‍सा यह है कि यहां महिलाओं को आध्‍यात्मिक स्‍थान दिया गया है. यहां तक कि हमारे धर्म में महिलाओं को अहम स्‍थान दिया गया है. महिलाओं के आगे बढ़ने से ही देश की प्रगति होगी.’

Tags

Advertisement