कौशांबी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कौशांबी में दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में फिर एक बार समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जो सर्वे आ रहे हैं, चुनाव बाद सब झूठे साबित होंगे.
अखिलेश ने शनिवार को 163 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व करोड़ों की लागत वाली नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मूरतगंज-मंझनपुर चार-लेन मार्ग समेत कई योजनाओं का लोकार्पण और अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए यहां पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए बहुत काम किया है. इसी काम के आधार पर सूबे की जनता उनकी पार्टी को सरकार बनाने का फिर मौका देगी.
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि जनता का प्यार देखते हुए हमें भरोसा है कि प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. इस दौरान, मुख्यमंत्री ने प्रदेश की पूर्ववर्ती बसपा सरकार और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि बसपा मुखिया को पत्थरों और मूर्तियों से लगाव था, जबकि सपा सरकार प्रदेश में विकास कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लोगों को मुफ्त दवा मुहैया करा रही है. मुफ्त एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई है. प्रदेश दुग्ध उत्पादन में सबसे आगे हो गया है. अमूल और अन्य डेयरी कंपनियां अब उत्तर प्रदेश में अपनी इकाई लगाने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन दिया जा रहा है. जनसभा को पूर्व सांसद अतीक अहमद, शैलेंद्र कुमार समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.