नई दिल्ली. राजीव गांधी की मशाल रैली को दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. आज शाम राहुल दिल्ली में पानी और बिजली की कटौती को लेकर मशाल रैली करने वाले थे. लेकिन पुलिस ने रैली में मशाल जलाने की इजाजत देने से मना कर दिया है, जिसके बाद राहुल बिना मशाल के ही मार्च कर रहे हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह मार्च राजघाट से शुरू हो चुका है. मार्च में 50 हजार लोगों के जुटने की खबरें आ रही हैं.
वहीं इस मुद्दे पर आप के विधायक कपिल मिश्रा ने कहा, ‘बहुत दिनों से दिल्ली के कांग्रेस नेताओं ने राहुल जी को देखा नहीं था. शायद मशाल से एक दूसरे को ढूंढेंगे.’
बता दें कि राहुल गांधी तबीयत खराब होने का हवाला देकर काफी दिनों से पार्टी की किसी भी मीटिंग या फिर सभा में नहीं देखे गए हैं. इसी बात का मौका उठाकर कपिल मिश्रा ने राहुल पर निशाना साधा है.