नई दिल्ली: केंद्र में मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर शाम 5 बजे से कार्यक्रम शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम में मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियों के बारे में बातया जाएगा.
इंडिया गेट पर जारी इस कार्यक्रम की शुरुआत नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा लॉन्च किए गए थीम सॉन्ग ‘मेरा देश बदल रहा है’ से हुई. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई हस्तियां अपना जलवा दिखाएंगी. इस सूची में पहला नाम बिग बी अमिताभ बच्चन का है.
कार्यक्रम में कई कैबिनेट मंत्री भी कार्यक्रम के दौरान चर्चा में हिस्सा लेंगे और अपने अपने मंत्रालयों के जिम्मे हुए कामों की तरक्की का विवरण देंगे. साथ ही
इस कार्यक्रम की शुरुआत बॉलीवुड से आर माधवन, अनिल कपूर, विद्या बालन, जूही चावला, रवीना टंडन, कैलाश खेर जैसे सितारे शिरकत करेंगे. इस खास कार्यक्रम का नाम ‘ज़रा मुस्कुरा दो’ रखा गया है.
अभिनेत्री विद्या बालन स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बात करेंगी. विद्या बालन इस अभियान का प्रचार करती रही हैं. अनिल कपूर युवा शक्ति की बात करेंगे तो रवीना टंडन महिला अधिकारों और उनके विकास पर अपनी बात रखेंगी.