केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को पटना एयरपोर्ट पर रोका गया

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव आज अपने सहयोगी मंत्री बंगारू दत्तात्रेय को लेने पटना एयरपोर्ट पहुंचे. रामकृपाल एग्ज़िट गेट से घुसने की कोशिश कर रहे थे तभी सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने उन्हें रोक दिया. सीआईएसएफ कांस्टेबल ने उनके वीआईपी दर्जे की परवाह न करते हुए अपने सीनियर्स को फोन किया और पूछा कि ऐसे में वह क्या करें?

Advertisement
केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को पटना एयरपोर्ट पर रोका गया

Admin

  • May 19, 2015 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

पटना. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव आज अपने सहयोगी मंत्री बंगारू दत्तात्रेय को लेने पटना एयरपोर्ट पहुंचे. रामकृपाल एग्ज़िट गेट से घुसने की कोशिश कर रहे थे तभी सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने उन्हें रोक दिया. सीआईएसएफ कांस्टेबल ने उनके वीआईपी दर्जे की परवाह न करते हुए अपने सीनियर्स को फोन किया और पूछा कि ऐसे में वह क्या करें?

बाद में आदेश न मिलने पर आखिरकार रामकृपाल यादव को वहां से जाना पड़ा और एंट्री गेट से ही वह एयरपोर्ट में अंदर जा पाए. बाद में इस खबर के तमाम चैनलों पर चलने के बाद उन्होंने माना कि उन्होंने गलती की थी. उन्हें एक्जिट गेट से घुसने का प्रयास नहीं करना चाहिए था.

Tags

Advertisement