रायपुर. नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा है कि अगले दो साल में देश में काला धन आ जाएगा और देश के अंदर काला धन रखने वालों पर कार्रवाई भी होगी.
रायपुर दौरे पर आए गहलोत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश-दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. गहलोत ने कहा कि पहले अमेरिका के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री को समय नहीं देते थे पर आज वहां के राष्ट्रपति हमारे पीएम का स्वागत करते हैं.