नई दिल्ली. इराक और सीरिया को खून-खून करने के बाद बगदादी अब समंदर को लहूलुहान कर देना चाहता है. यही वजह है कि अब बगदादी की दहशत समंदर में दिखाई दे रही है. बगदादी की वजह से साढ़े पांच सौ लोग बेमौत मारे जाते, अगर समंदर में उनके लिए इटली की नेवी फरिश्ता बनकर ना पहुंचती.
ऐसा रेस्क्यू ऑपरेशन आपने अब तक नहीं देखा होगा, लेकिन आज आप देखेंगे जब कि जब मौत सिर पर मंडराने लगती है तब मंजर कितना खौफनाक होता है. कैसे सांसे हलक में अटक जाती हैं.
बोट में साढ़े पांच सौ से ज्यादा लोग सवार थे. बोट में यात्रियों के सवार होने की क्षमता करीब ढाई सौ थी, मगर सवार हो गए करीब साढ़े पांच सौ लोग. बोट ओवरलोड हुई तो नतीजा ये हुआ कि समंदर के तट पर ये बोट पलट गई. जैसे ही बोट पलटी लोगों में चीख चिल्लाहट मच गई.
समंदर के बीच वैसे तो कोई सुनने वाला नहीं होता. लेकिन इनकी किस्मत अच्छी थी कि इनकी आवाजे इटली के नेवी ऑफिसर्स के कानों तक पहुंच गई और तुरंत इस बोट में फंसे लोगों को बचाने के लिए आ गए.