रामायण एक दंतकथा नहीं बल्कि एक सच्ची एतिहासिक घटना है इस बात की पड़ताल करने के लिए इंडिया न्यूज़ की टीम ने श्रीलंका का सफर किया. राम-रावण युद्ध स्थल और अशोक वाटिका में पुख्ता सबूत तलाशने के बाद जांच पड़ताल की गई जहां रावण हर दिन बलि दिया करता था.
May 26, 2016 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मनार. रामायण एक दंतकथा नहीं बल्कि एक सच्ची एतिहासिक घटना है इस बात की पड़ताल करने के लिए इंडिया न्यूज़ की टीम ने श्रीलंका का सफर किया. राम-रावण युद्ध स्थल और अशोक वाटिका में पुख्ता सबूत तलाशने के बाद जांच पड़ताल की गई जहां रावण हर दिन बलि दिया करता था.
इंडिना न्यूज की खास पेशकश में देखिए जहां रावण ने शिव का विशाल मंदिर बनवाया था. साथ ही मिलीएगा एक ऐसे रहस्यमय रामभक्त से जिसे लोग अमर वानर कहते हैं.