पत्रकार हत्याकांड: HC पहुंचा लड्डन मियां, बोला- बीवी गायब है
पत्रकार हत्याकांड: HC पहुंचा लड्डन मियां, बोला- बीवी गायब है
सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या में पांच शूटरों को हत्या की सुपारी देने में आरजेडी नेता शहाबुद्दीन के करीबी जिस लड्डन मियां का नाम आया है उसने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि उसकी बीवी गायब कर दी गई है.
May 26, 2016 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या में पांच शूटरों को हत्या की सुपारी देने में आरजेडी नेता शहाबुद्दीन के करीबी जिस लड्डन मियां का नाम आया है उसने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि उसकी बीवी गायब कर दी गई है.
लड्डन मिया ने याचिका में ये आशंका भी जताई है कि पुलिस उसका इनकाउंटर करना चाहती है. लड्डन मियां की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है.