Advertisement

जेठमलानी को राज्यसभा भेजने के सवाल पर RJD में बवाल

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी को बिहार से आरजेडी द्वारा राज्यसभा भेजने की बातों से आरजेडी में बवाल मच गया है. आरजेडी के पूर्व सांसद डॉ एजाज ने खुलकर कहा है कि आरजेडी की बुनियाद यादव और मुसलमान हैं इसलिए दो में एक सीट यादव और एक मुसलमान को मिलनी चाहिए.

Advertisement
  • May 26, 2016 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी को बिहार से आरजेडी द्वारा राज्यसभा भेजने की बातों से आरजेडी में बवाल मच गया है. आरजेडी के पूर्व सांसद डॉ एजाज ने खुलकर कहा है कि आरजेडी की बुनियाद यादव और मुसलमान हैं इसलिए दो में एक सीट यादव और एक मुसलमान को मिलनी चाहिए.
 
आरजेडी नेता और पूर्व सांसद डॉ. एजाज ने जेठमलानी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि आरजेडी की राज्यसभा सीटों पर पहलेा हक यादवों और मुसलमानों का है लेकिन पार्टी इसे दरकिनार करते हुए जेठमलानी को राज्यसभा भेजना चाहती है.
 
 
आरजेडी नेता ने लालू पर भी निशाना साधा और कहा कि लालू को जेठमलानी के जरिए चारा घोटाला से रिहाई मिलने की उम्मीद है. इसलिए वो जेठमलानी को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
 
उन्होंने कहा कि शायद क्लीन चिट मिलने की चाह में ही लालू यादवों और मुसलमानों की कुर्बानी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जेठमलानी लालू को क्लीन चिट दिलवाने में कामयाब नहीं हुए तो लालू न इधर के रहेंगे और न उधर के.
 
 
एजाज ने कहा कि आरजेडी का मुख्य वोट बैंक मुसलमान और यादव हैं इसलिए राज्यसभा चुनाव में यादव और मुसलमानों को इनाम मिलना चाहिए.

Tags

Advertisement