नई दिल्ली. केंद्र सरकार के दो साल की उपलब्धियों को दिखाने के लिए 28 मई को इंडिया गेट पर रहे कार्यक्रम पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के तीखे सवालों पर अमिताभ बच्चन ने अपनी सफाई पेश की है. बिग बी ने अंग्रेजी न्यूज चैनल को बताया कि वो नहीं बल्कि साउथ फिल्मों के अभिनेता आर माधवन इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे.
इससे पहले अभिषेक बच्चन भी आज बिग बी की तरफ से सफाई दे चुके हैं कि उनके पिता इस कार्यक्रम में केवल ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ योजना की प्रजेंटेंशन देंगे.
बता दें कि कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉंफेंस करके केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. सुरजेवाला ने सरकार से पूछा था कि क्यों पनामा पेपर्स मामले में आरोपी अमिताभ बच्चन को सरकारी कार्यक्रम की होस्टिंग सौंपी गई है, क्या इससे पनामा पेपर्स की जांच पर कोई फर्क नहीं पडेगा?