नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बिजली की कटौती को देखते हुए बिजली कंपनियों से सख्ती से निपटने का फैसला किया है. दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि बिजली कंपनियों को सख्त हिदायत दी गई है. कि एक हफ्ते में सब ठीक करो, वरना सरकार सख्त से सख्त कदम उठाएगी, लापरवाही बरतने पर कंपनियों का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.
बता दें कि इससे पहले आज सुबह बीजेपी ने सीएम केजरीवाल के घर का घेराव किया था. बीजेपी ने राजधानी में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया था. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी 28 मई दिल्ली सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. पार्टी राजघाट से केंद्रीय सचिवालय तक प्रदर्शन कर सकती है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हैं.