नई दिल्ली. 26 मई को केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने वाले हैं, जिसको लेकर बीजेपी देश भर में दो साल की उपलब्धियों का गुणगान करते नहीं थक रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की पोल खोलने का फैसला किया है. कांग्रेस जल्द ही ‘दो साल, देश का बुरा हाल’ अभियान शुरुआत करने जा रही है.
इस अभियान के तहत कांग्रेस देश भर में बढ रहीं महंगाई, केंद्र सरकार की वादाखिलाफी को प्रमुख मुद्दा बनाने जा रही है. पार्टी जल्द ही केंद्र सरकार के खिलाफ 10 फिल्में रिलीज करने जा रही है. साथ ही गाने, वीडियोज और बुकलेट्स रिलीज किए जाएंगे.
इसके अलावा पार्टी देशभर में 30 से ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेस भी करने जा रही है. देश के कई राज्यों में पार्टी के कई नेता मोदी सरकार के खिलाफ मोर्टा खोलेंगे. कांग्रेसी नेता आरपीएन सिंह जयपुर, दिग्विजय सिंह बनारस, शकील अहमद लखनऊ, रीता जोशी पटना, राजीव शुक्ला चंडीगढ़, गुलाम नबी आजाद दिल्ली, मनीष तिवारी अहमदाबाद, राजबब्बर भोपाल, सीपी जोशी नागपुर और सचिन पायलट बंगलुरु में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे.