युवाओं को ट्रेनिंग और रोजगार के साधन मुहैया कराए: कलराज मिश्र

नरेंद्र मोदी सरकार के 26 मई को दो साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में इंडिया न्यूज से केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने खास बातचीत की. बातचीत में कलराज मिश्र ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया.

Advertisement
युवाओं को ट्रेनिंग और रोजगार के साधन मुहैया कराए: कलराज मिश्र

Admin

  • May 23, 2016 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के 26 मई को दो साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में इंडिया न्यूज से केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने खास बातचीत की. 
 
बातचीत में उन्होंने बताया कि दो साल पहले उद्मियों को उद्योग करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता था लेकिन हमारी सरकार के आने के बाद उनकी परेशानियां दूर हुई हैं.
 
मेक इन इंडिया को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जाता है और यह मंत्रालय इस स्कीम से खासा तालुक रखता है. इस पर जवाब देते हुए मिश्र ने कहा कि हमने उद्मियों की सहायता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई. जिसमें ऑनलाइन प्रक्रिया से 5 मिनट में रजिस्ट्रेशन मुमकिन हुए हैं वही अभी तक करीब 7 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
 
इस बीच उन्होंने सुविधा देने से युवाओं को मदद मिल रही है और उन्हें ट्रेनिंग के साथ रोजगार के साधन भी मुहैया कराए जा रहे हैं. इंडिया न्यूज से बातचीत में कलराज मिश्र ने अपने मंत्रालय से जुड़ी सुविधाओं के बारे में बताया साथ ही उनकी भविष्य की योजनाओं का जिक्र किया.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement