पटना. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने पटना हाईकोर्ट में राज्य सरकार के खिलाफ याचिका दाखिल की है. याचिका में मीरा कुमार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि पहले तो राज्य सरकार ने उनकी मर्जी के बगैर सड़क निर्माण के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण कर लिया. अब सरकार उस जमीन का उचित मुआवजा भी नहीं दे रही है.
बता दें कि इससे पहले 29 अप्रैल 2013 को मीरा कुमार पटना उच्च न्यायालय में इस मामले में याचिका दाखिल कर चुकी हैं. उस समय कोर्ट ने सरकार से जबाव मांगा था कि कैसे सरकार ने जमीन मालिक की बिना इजाजत के उनकी जमीन पर सड़क का निर्माण करवा दिया. मीरा कुमार का दावा है कि ये जमीन उनके पिता बाबू जगजीवन राम ने 1961 में खरीदी थी.