Advertisement

नजीब जंग ने प्रमुख सचिव की नियुक्ति को ख़ारिज किया

अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच विवाद बढ़ने से दिल्ली के अफसर परेशान हैं. सीएम केजरीवाल के प्रमुख सचिव (सेवा) अनिंदो मजूमदार के कार्यालय पर ताला लगा दिए जाने की घटना के बाद और उनका कार्यभार प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार को दिए जाने के बाद अब जंग ने कुमार की प्रमुख सचिव के पद पर नियुक्ति को खारिज कर दिया है.

Advertisement
  • May 18, 2015 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच विवाद बढ़ने से दिल्ली के अफसर परेशान हैं. सीएम केजरीवाल के प्रमुख सचिव (सेवा) अनिंदो मजूमदार के कार्यालय पर ताला लगा दिए जाने की घटना के बाद और उनका कार्यभार प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार को दिए जाने के बाद अब जंग ने कुमार की प्रमुख सचिव के पद पर नियुक्ति को खारिज कर दिया है.

इससे पहले आज सुबह जब मजूमदार अपने कार्यालय पहुंच तो उन्हें वहां ताला लगा मिला और वह बाहर दूसरे कमरे से अपना काम करने लगे हैं. बता दें कि दिल्ली सचिवालय की सातवीं मंजिल पर मजूमदार का कार्यालय है. दिल्ली सरकार के सूत्रों से खबर है कि केजरीवाल सरकार ने यह काम अब मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार को दे दिया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि केंद्र शासित क्षेत्र में तबादले और नियुक्ति का अधिकार उनके पास है. दिल्ली सरकार का कहना है कि मजूमदार ने राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना की है. साथ यह भी कहा कि यहां तक उपराज्यपाल के पास भी यह अधिकार नहीं है कि वह दिल्ली सरकार का आदेश निरस्त करे और न ही इस बारे में उपराज्यपाल की ओर से कोई चिट्ठी प्राप्त हुई है.

IANS से भी इनपुट

Tags

Advertisement