नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत के आरोप में कृषि मंत्रालय के अकांउट्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अफसर को 55,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.
मामला दिल्ली पंजाब भवन का है जहां सीबीआई ने अफसर को रिश्वत की लेते हुए गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी अफसर ने फरीदाबाद के रहने वाले वकील को कॉल कर दिल्ली बुलाया था जहां उसने रिश्वत की मांग की.
खबर है कि आरोपी अफसर रिश्वत के नाम पर अटके हुए बिलों को पास करता था.