मणिपुर के चंदेल जिले में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में असम राइफल्स के एक जेसीओ समेत छह जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ रविवार दोपहर को हुई.
नई दिल्ली: मणिपुर के चंदेल जिले में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में असम राइफल्स के एक जेसीओ समेत छह जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ रविवार दोपहर को हुई.
यह हमला 29 असम राइफल्स के काफिले पर हुआ है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह किस संगठन की हरकत है.
Ambush was laid by Militant grp CorCom targetting a party of CO which was returning after inspection of a landslide location in Chandel
— ANI (@ANI_news) May 22, 2016